इस साल का क्रिकेट का एक बड़ा मुक़ाबला होने में कुछ ही समय रह गए हैं। क्रिकेट जगत के दो धुरंधर प्रतिदिंदियो की टक्कर का दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बात हो रही है भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बहाने लंबे समय बाद मैदान पर एक-दूसरे के सामने उतरने जा रहीहे । बर्मिंघम में 4 जून को दोनों टीमें अपने पहले मैच में आमने सामने होंगी।
यूं तो खेल महज़ खेल होता है लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की हो तो यह आन-बान और शान का मुद्दा बन जाता है। इसे राष्ट्रभक्ति की भावना की नज़र से भी देखा जाता है। भारत ही नहीं अन्य देशों में भी मौजूद भारतीय इस प्रतिस्पर्धा के लिए पूरे जोश में हैं और रविवार होने के चलते क्रिकेट प्रेमी पूरी फुरसत और तैयारी में हैं। लेकिन लंबी प्रतीक्षा के बाद इस रोमांचक मुक़ाबले का साक्षी बनने का क्रिकेट प्रेमियों का सपना पूरा होगा।
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के चौथे और अपने-अपने पहले मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को भिड़ंत होगी। दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच बर्मिंघम के एजबैस्टन में मुक़ाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 03 बजे शुरू होगा।